संत अद्दी अम्मा की वार्षिक वर्सी हर्षोल्लॉस से मनाई गई

बिलासपुर. विगत 19 सितंबर को सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार में संत माता अद्दी अम्मा की मीठी याद में वार्षिक वर्सी मनाई गई इस अवसर पर संगत द्वारा सुखमणि साहिब का पाठ किया गया एवं रागी जत्था जसवंत सिंह भाई एवं अयोध्या के भाई साहब रणजीत सिंह द्वारा गुरबाणी, कीर्तन कर साथ संगत को निहाल किया गया. इस अवसर पर सेवादारी डा.हेमंत कलवानी ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि कोई भी भक्त अद्दी अम्मा की वर्सी उत्सव पर पांच मोमबत्ती उनके फोटो के समझ श्रद्धा पूर्वक प्रज्वलित करने से भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है . कार्यक्रम के समापन पर गुरु का अटूट लंगर वरताया गया जिसे बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों ने ग्रहण किया एवं विश्व कल्याण के लिए अरदास की इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू मूलचंदानी, डा.हेमंत कलवानी, पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी, नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, नरेश मेहरचंदनी, भोजराज नरवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी, जगदीश जज्ञासी, गंगाराम सुखीजा सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी ,विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्जपाल, कंचन रोहरा, पलक मखीजा, ज्योति हिंदूजा राखी इडनानी ,वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, बलराम रामानी, रमेश भागवानी, डा. हुंदलदास सोमनानी, राजू धामेचा, मुरली कुकरेजा ,राजेंद्र सिंह ,अविनाश हिंदूजा रोशन एवं अन्य दरबार साहिब के सेवादारीयों का विशेष सहयोग रहा.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *