
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक 70 वर्षीय वृद्ध ईश्वर बरेठ और एक महिला कांति पांडेय शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से कुल 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है सकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चोरभट्ठी खुर्द क्षेत्र में एक वृद्ध व्यक्ति और एक महिला अपने घर में गांजा बेचने का अवैध कार्य कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान आरोपी ईश्वर बरेठ, जो कि रेंगाबोड, कबीरधाम का निवासी है, के पास से 1 किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 17,000 रुपये आंकी गई है।

वहीं, महिला आरोपी कांति पांडेय के घर के आंगन में रखे नीले रंग के ड्रम से 100 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1,700 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।