

सनातन 10 नाम गोस्वामी समाज जिला बिलासपुर को माननीय विधायक धर्मजीत सिंह तखतपुर विधानसभा के अंतर्गत अधि गुरु आदि गुरु शंकराचार्य गुरु समाज सनातन दस नाम गोस्वामी समाज को विधायक निधि से गोस्वामी समाज को सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 25 लख रुपए की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें समाज के नेतृत्व करता मुकेश पुरी गोस्वामी, नारायण गिरी गोस्वामी, उमेश गिरी, राजकुमार गोस्वामी, अर्जुन पुरी गोस्वामी, कृष्णापुरी गोस्वामी, विनय गिरी गोस्वामी, गोपाल गिरी गोस्वामी, पूरन पूरी, बल्लू पुरी गोस्वामी, रामपुरी गोस्वामी, उमेश पुरी गोस्वामी,, हेम गिरी गोस्वामी, व वह सामाजिक बंधुओ ने आभार व्यक्त किया हुआ समाज के प्रति अच्छा कार्य करने हेतु माननीय धर्मजीत सिंह ने समाज को बधाई दी वह आगे भी बच्चों के लिए शिक्षा के लिए प्रतिभा सम्मान खेलकूद प्रतियोगिता शादी भवन और सामाजिक शुभ कार्य व के प्रगति के लिए तू कार्य करने हेतु प्रशंसा की l

