

नमस्कार, मैं आपकी छोटी बहन
संगीता कौशल
उम्र 35 वर्ष
निवासी हेमू नगर, रेलवे ट्रेक के पास
पढ़ाई बी.ए. & DCA
परिवार, बुजुर्ग माँ, पिता व मैं, पिताजी मैग्नेटो मॉल में सफाई कार्य पर थे, जिन्हें बुजुर्ग 65 वर्ष कहकर कुछ दिन पहले ही काम से छुट्टी कर दी गई
पारिवारिक जिम्मेदारी अब पूर्णतः मुझपर ही है
मैं आपसे किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता की मांग नही कर रही हु,
मैं सिर्फ अपनी काबिलियत के आधार पर एक नौकरी की सहायता चाहती हु
मैं कंप्यूटर से संबंधित बेसिक समस्त कार्य करती आई हूं, जैसे डेटा एंट्री, बिलिंग, कालिंग, रिसेप्शनिस्ट आदि,
वर्तमान में मैं एक ऑफिस में ₹5000 में कार्य कर रही हु, जिसमे से 2000 ऑटो भाड़ा में जाता है,
अब मात्र 3000 में जीवन यापन करना काफी मुश्किल है,
पूर्व में शहर के प्रतिष्ठित नेत्रालय में कार्य की हु, परंतु दिव्यांग होने की वजह से 1वर्ष बाद बिना किसी कारण के…..
😊अतः आप वरिष्ठ व सम्मानित समाज सेवा में अग्रणी जनो से मेरा अनुरोध है कि कृपया मेरी सहायता कर, मेरी काबिलियत के आधार पर मुझे किसी अच्छी नौकरी दिलाने में सहायता करें
आपकी छोटी बहन
🪷🪷🪷
संगीता कौसल🙏🏼🙏🏼🙏🏼
संपर्क- 9770470773 & सहायक भैया – 9111101105

