इस अवसर पर समाज की सजातीय बंधुओ ने पूजार्चना की। पंडित जी राजकुमार चक्रवर्ती ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की, हवन किया एवं भोग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष पल्लव धर , महासचिव पार्थ चक्रवर्ती, संरक्षक एके गांगुली, संरक्षक पीके घोष, प्रदेश के सचिव रणजीत बोस , बिलासपुर उपाध्यक्ष अचिंत कुमार बोस , महासचिव नारायण चंद्र दे ,
महिला अध्यक्ष पूर्ति घर, महासचिव कल्पनादे, रीना गोस्वामी, तपन कुमार गोस्वामी, नियर रंजन मलिक, सोम मलिक, अशोक कुमार कुंडू, शुभंकर दे, विजय कुमार दास, आनंद बोस , सोम हालदार, भाग्यलक्ष्मी अनामिका चक्रवर्ती, प्रणति बारिक, अरुंधति मुखर्जी, उमा श्याम जीत, बिजली गुहा मिनटी राय रूपाली चक्रवर्ती अखिलेश शर्मा का राव मीनू शर्मा गोकुल देवसेना देवसेना , श्रीनिवास राव शाहिद समाज के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।