सरकण्डा पुलिस ने एक गंभीर आपराधिक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती पर चाकू से हमला करने वाले फरार आरोपी सनद कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 10 जनवरी 2025 को सरकण्डा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी, बंगालीपारा में हुई। पीड़िता निर्मला कश्यप, जो किराए के मकान में रहती थी, ने अपने भाई प्रदीप कश्यप को फोन पर जानकारी दी कि आरोपी सनद कश्यप उस पर शादी का दबाव बना रहा है। मना करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और चाकू से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। इस हमले में पीड़िता के कंधे, पीठ, चेहरा, पेट और पैर पर गहरी चोटें आईं। आसपास के लोगों ने उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
प्रदीप कश्यप की रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी घटना के बाद से फरार था, लेकिन पुलिस उसकी लगातार खोज 16 जनवरी 2025 कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने अदालत से रिमांड लेकर आरोपी से पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने चाकू को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सरकण्डा पुलिस की यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।