सरकण्डा पुलिस ने महिला संबंधी अपराध में तत्परता दिखाते हुए आरोपी आयुष पाण्डेय उर्फ रिषु को महज 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। यह मामला पीड़िता द्वारा 16 जनवरी 2025 को दर्ज कराई गई रिपोर्ट से संबंधित है, जिसमें आरोपी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और बलात्कार का आरोप लगाया गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में वाट्सअप के माध्यम से उसकी पहचान आयुष पाण्डेय से हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में, जब पीड़िता ने शादी की बात की, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर सरकण्डा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी गई, जिन्होंने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ लिया।

आरोपी आयुष पाण्डेय (27 वर्ष), निवासी जबड़ापारा गली नंबर 3, थाना सरकण्डा, बिलासपुर, को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपी के खिलाफ उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
सरकण्डा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने न केवल अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित किया है। इस कार्रवाई से समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों के खिलाफ सख्ती का संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने इस मामले में तत्परता दिखाकर एक मिसाल पेश की है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *