
🚩जय मां शारदे🚩
मां मरी माई मंदिर न्यू लोको कॉलोनी के प्रांगण में वर्षो पुरानी स्थित जीवन दायनी ,एक पवित्र आस्था कुंड,जहां साल भर पूजा पाठ,मूर्ति विसर्जन,छठ महापर्व ,ज्वारा विसर्जन,जैसे धार्मिक आयोजन के साथ साथ दशगात्र जैसे सामाजिक कार्यक्रम होते रहता है

जिससे यह तालाब को गंदगी से सभी पाट देते है
आज सुंदर काण्ड परिवार रेलवे के साथियों द्वारा लगातार दूसरे रविवार को भी तालाब सफाई अभियान चलाया जा रहा है यह निरंतर आगे भी जारी रहेगा।
इस अभियान में श्री नवीन सिंह, पार्षद अजय यादव ,पूर्व पार्षद श्रीनू राव,उत्तम दास रवि कुमार एन रमना मूर्ति, पी श्रीनिवास,कोटि रेड्डी, बी काली प्रकाश, बी वी एन कुमार, राम लाल सोनी, के ईश्वर राव जी गणेश जी वी नायडू, के सात अन्य गणमान्य लोग इस अभियान में लगे हुए है
