
प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे सतगुरु वार का भोग स्वीकार कराया गया
आत्मा रूपी ज्योत को जगाने का यादगार है नवरात्रि मे ज्योत जगाना: बीके रूपा
बिलासपुरः प्रभु दर्शन भवन टिकरापारा मे सतगुरु वार का भोग परमात्मा को स्वीकार कराया।
बीके रूपा ने कहा कि जब आत्मा जगी हुई थी तो जीवन मे अपार सुख शांति थी। विकारों की प्रवेशता ने आत्मा की ज्योति को बुझा दिया है। अब परमात्मा आकर बुझी आत्माओं की ज्योति जगा रहे है। यही वह अज्ञान नींद की घोर रात्रि का समय है जब परमात्मा द्वारा दिये ज्ञान से नये युग का उदय अर्थात नवरात्रि की बेला है। इसी का यादगार नवरात्रि का पर्व है जिसमे मंदिरो मे अखंड ज्योत जलाया जाता है।
आगे कहा कि अगर अब भी हम अपने आत्मा रूपी ज्योत को परमात्म ज्ञान का घृत डालकर जगाकर नही रखे तो अंत समय सिर्फ पश्चाताप ही रह जायेगा।
अंत मे सभी ने परमात्मा की याद मे भोग ग्रहण किया।
