
नगर निगम बिलासपुर महापौर प्रत्याशी के द्वारा पदयात्रा किया जाना तय किया गया हैं। इस संबंध में जिला अध्यक्ष मुकेश देवागंन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि बिलासपुर जनता के समग्र विकास के लिए एवं ओ.बी.सी. आरक्षण में मूल छत्तीसगढ़ीया के मुद्दे को लेकर गांधी चौक से नेहरू चौक तक मौन रहते पदयात्रा करेंगें एवं नेहरू चौक में शिव सेना के पदाधिकारियों के द्वारा मिडिया से रूबरू होकर बिलासपुर की जनता के नाम संदेश प्रसारित करेगें की मूल बिलासपुरिहा एवं मूल ओ.बी.सी.वर्ग की महिला प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करे अपील करेगें।
सत्याग्रह पदयात्रा दिनांक 07.02.2025 को समय प्रातः 11:00 बजे गांधी चौक से प्रारंभ की जावेगी जिसमें यात्रा प्रारंभ करने के पूर्व गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करने के उपरांत पद यात्रा प्रारंभ में गोल बाजार होते हुए नेहरू चौक तक पहुंचेगी जिसमें रेवती यादव शिव सेना के पदाधिकारियो सहित अपने 100 समर्थको के साथ चलेगें इस दौरान रेवती यादव के द्वारा मौन रहकर पदयात्रा पूर्ण करेगी। रेवती यादव प्रत्याशी ने जारी प्रेस नोट के माध्यम से अपने समर्थको से अपील की है कि पूरे पदयात्रा में शांति व्यवस्था बनाते हुए कार्यक्रम को सफल बनायें।