बिलासपुर, श्री चंद्रपुरिहा कसौंधन वैश्य समाज गुप्ता महिला मंडल के द्वारा 24 जुलाई बुधवार को सावन उत्सव मनाया गया जिसमे सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था 11 प्रतियोगियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था सभी प्रतियोगियों ने अलग अलग राज्य को उनकी वेशभूषा ,बोली एवम नृत्य को प्रस्तुत किया सभी बहुत खूबसूरत लग रहे थे इस प्रतियोगिता में सावन क्वीन बनीं स्नेहा (पार्वती ) गुप्ता जिन्होंने अपने छत्तीसगढ़ राज्य को प्रस्तुत किया इस राज्य की लोकगीत को गाकर, द्वितीय रही मोनिका गुप्ता जिन्होंने राजस्थान को प्रस्तुत किया, तृतीय रही शालिनी गुप्ता जो पंजाब को प्रस्तुत की , चतुर्थ में पूर्णिमा सुनील गुप्ता थी जिन्होंने कश्मीर को प्रस्तुत किया रितु गुप्ता ने केरल को सुषमा गुप्ता ,शीला गुप्ता ने महाराष्ट्र को प्रस्तुत किया रजनी गुप्ता ने बंगाल को ,निक्की गुप्ता ने छत्तीसगढ़ को, वर्षा गुप्ता ने पंजाब को, उमादेवी गुप्ता ने तेलंगाना को प्रस्तुत किया इन सभी का प्रयास भी प्रशाशनीय रहा ये हमारे देश की अनेकता में एकता को दर्शाते हैं इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में श्रीमती सुधा साव,सुचित्रा साव और सविता गुप्ता थे कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्षा श्रीमती प्रभा गुप्ता,सचिव शुभ्रा गुप्ता,कोषाध्यक्ष बबली गुप्ता के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के होस्ट शालिनी गुप्ता,वर्षा,शारदा,सावित्री,
सरोज, रितु,सीमा अशोक गुप्ता,शिल्पा ,और रजनी गुप्ता थे होस्ट के गेम में ज्योति गुप्ता ,नीलिमा ,मंजू रवि,वंदना ,और उषा गुप्ता विजेता थे ओके का प्राइज मधु प्रभात,पक्चुअल का प्राइज कुसुम साव को मिला न्यू जेनरेशन शॉप की टीम के द्वारा गेम में चंदा गुप्ता,सरस्वती, किरण ,चंद्रलेखा साव विजेता रही,उनके द्वारा निकाले गए लकी ड्रा में सावित्री गुप्ता और होस्ट शुभ्रा गुप्ता को आकर्षक पुरस्कार दिया गया आज के इस कार्यक्रम में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती श्रुति गुप्ता, एवम मंजू शाह,गायत्री गुप्ता शारदा गुप्ता सुमन गुप्ता उपस्थित थे सभी सदस्यों ने बहुत उत्साह से इस सावन उत्सव को मनाया

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed