ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर कल तारबहार क्षेत्र में फिलिस्तीन का झंडा लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसको लेकर आज हिन्दू संगठनों ने तारबहार थाना का घेराव कर फिलिस्तीनी झंडा लहराने वालो पर कार्रवाई की मांग की। जिसपर पुलिस ने धारा 197/2 के तहत देश में शत्रुता फैलाने के मामले में 5 लोगो को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है। दरअसल जहां एक तरफ कल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा था, वही बिलासपुर के तारबहार थाना क्षेत्र के तारबहार की सड़कों में कुछ लोगों के द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने का वीडियो वायरल हुआ,
इसको लेकर एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर फिलिस्तीन के लगे झंडो को उतरवाया। आज हिन्दू संगठनों द्वारा तारबहार थाना पहुंचकर जमकर जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तारबहार पुलिस ने पांच लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही देश में शत्रुता फैलाने धारा 197/2 के तहत कार्यवाई कर रही है। वही इस घटना के बार-बार थाने के टी आई को लाइन अटैच कर दिया गया है।