हवन कन्यापूजन

बिलासपुर चकरभाठा स्थित शक्ति धाम जय माँ अम्बे मंदिर में 25वां विशेष नवरात्र उत्सवमहागौरी पूजन,हवन और कन्या भोज से गूँजा भक्ति का रंग, श्रद्धालु हुए भावविभोर बिलासपुर के चकरभाठा स्थित सुप्रसिद्ध शक्ति धाम जय माँ अम्बे मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी पंजवानी परिवार ने नवरात्रि के अवसर पर विशेष अनुष्ठान आयोजित किए। इस बार आयोजन का महत्व और बढ़ गया क्योंकि मंदिर में लगातार 25 वर्षों से चली आ रही परंपरा अमृत महोत्सव के रूप में मनाई गई। माँ के दरबार में भक्तों की आस्था और समर्पण ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। अष्टमी और नवमीं के पावन अवसर पर मंदिर को भव्य साज-सज्जा से सजाया गया था। महागौरी पूजन, हवन, कन्या पूजन और भोग भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजकों ने बताया कि माँ महागौरी की आराधना करने से सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और समस्त पापों का नाश हो जाता है। श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन के दौरान 2 से 10 वर्ष की कन्याओं का पूजन कर दान-दक्षिणा और भोजन कराया।मंदिर समिति के अध्यक्ष भागचंद पंजवानी ने कहा कि यह मंदिर सिर्फ पूजा-अर्चना का स्थान नहीं बल्कि भक्तों की इच्छाओं को पूर्ण करने वाला शक्ति धाम है। उन्होंने बताया कि इस बार 200 ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए, जिनमें से एक अमेरिका से भी प्रचलित किया गया है। लगातार 25 वर्षों से आयोजित यह उत्सव पंजवानी परिवार और पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है।अध्यक्ष भागचंद पंजवानी ने कहा माँ अम्बे की सेवा से हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि दूर-दराज से लोग यहाँ आते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि माँ के आशीर्वाद से इस परंपरा को 25 वर्षों से निरंतर निभा रहे हैं।

भागचंद पंजवानी,,अध्यक्ष
संजू पंजवानी
डॉ रमेश कलवानी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed