
शंकर नगर वाद नंबर 44 प्रदीप बाजपेई के घर के पास पाइप फट जाने से कल से पानी नहीं आ रहा था श्रीमती रीता बाजपेई भाजपा के वरिष्ठ पंडित श्याम सुंदर तिवारी जी को बताया कल से पानी नहीं आ रहा है तत्काल जॉन प्रभारी निवेदन करके पांच लोगों को भेजा अब्दुल रोहित प्रजापति धर्मा साहू संजू कुमार खरे तत्काल नाली के अंदर घुसकर मटेरियल लगाके पाइप को जोड़ा तत्काल पानी चालू हुआ प्रदीप बाजपेई पूरा परिवार तिवारी जी को बधाई दीया जॉन प्रभारी जी को धन्यवाद दिया गया
