शिवसेना से रेवती यादव को महापौर प्रत्याशी के लिए सशक्त दावेदार बताते हुवे बी फार्म जारी किया
बिलासपुर – बिलासपुर नगर निगम महापौर के लिए रेवती यादव को सशक्त प्रत्याशी के रूप में शिव सेना से बी फार्म जारी कर किया है। बी फार्म जारी करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष श्री धनंजय परिहार ने बिलासपुर की जनता से अपील की है वे बिलासपुर नगर पालिका निगम में महिला प्रत्याशी जो कि ओबीसी वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा है को महापौर हेतु जिताने की अपील की है। व ओबीसी महिला प्रत्याशी के महापौर बनने पर हम बिलासपुर की जनता के सपने के अनुसार सुघ्घर बिलासपुर अपन बिलासपुर के सपने को साकार करेगी। नगर निगम महापौर के रूप में हमारे पार्टी जनता के छोटे छोटे मूलभूत समस्या बिजली,पानी,आम जनता को टैक्स से राहत के साथ बिलासपुर शहर को बी श्रेणी का दर्जा दिलाने हेतु कटी करते हुवे प्रदेश का नम्बर 1 नगर पालिका बनाने की दिशा में कार्य करेगी।
रेवती यादव को महापौर प्रत्याशी घोषित करने पर प्रदेश महासचिव श्री सुनील झा जी ने आशीर्वाद देते हुवे महापौर जीत की अग्रिम बधाई दी है। महापौर प्रत्याशी की ओर से जिला अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा बी फार्म प्राप्त किया गया है इनके साथ ही शिव सेना जिला अध्यक्ष नवीन यादव एवं कमलेश गुप्ता नगर उप प्रमुख द्वारा चुनाव में भरपूर मेहनत कर प्रत्याशी को जीत दिलाने बिलासपुर नगर के सभी कार्यकताओं से अपील किया है।