श्री शिशु भवन हॉस्पिटल बिलासपुर में 5 जनवरी 2025 दिन रविवार को श्री वाटिका (नीरतु) में पिकनिक का आयोजन किया गया श्री शिशु भवन के सभी स्टाफ एवं डॉक्टर सुबह 9:00 बजे जाने के लिए श्री शिशु भवन पहुंचे वहां से सभी श्री वाटिका के लिए प्रस्थान कर सभी 10:00 बजे हम सब श्री वाटिका पिकनिक स्थल पर पहुंचे
वहां की प्राकृतिक छटा देखकर सभी का मन मोहित हो उठा सभी दोपहर भोज का लुत्फ उठाया तत्पश्चात वहां क्रीडा प्रतियोगिता एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए जहां सभी ने अपने हुनर का जौहर दिखाए यह पिकनिक ट्रिप भी श्री शिशु भवन की सुनहरी यादों में हमेशा रहेगा सभी स्टाफ, चिकित्सक एवं विशेष कर डॉक्टर श्रीकांत गिरी जी का पिकनिक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा