पूर्वोत्तर में विकास की नई अलख: श्री तोखन साहू के निरीक्षणों से गति पकड़ता शहरी परिवर्तन

आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने अपने मेघालय के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे का समापन गुवाहाटी, असम स्थित प्रख्यात माँ कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन एवं पूजन के साथ किया।

श्री साहू ने माँ कामाख्या के समक्ष राष्ट्र की निरंतर प्रगति, जनकल्याण तथा सभी नागरिकों के सुख, स्वास्थ्य और समृद्धि की मंगलकामनाएँ कीं।

श्री साहू का यह दौरा उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में तेज़ी से हो रहे शहरी विकास, केंद्र–राज्य समन्वय तथा बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ करने की दिशा में भारत सरकार की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

मेघालय में तीन दिनों के दौरान, श्री साहू ने कई महत्वपूर्ण शहरी विकास परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण किया, स्थानीय अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा बैठकें कीं तथा समुदाय के प्रतिनिधियों और हितधारकों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “पूर्वोदय” के विज़न को दोहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार उत्तर–पूर्व को नवाचार, कनेक्टिविटी, सतत विकास और सांस्कृतिक समृद्धि का नया केंद्र बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है।

श्री साहू ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सरकार और पूर्वोत्तर राज्यों के संयुक्त प्रयासों से क्षेत्र में नए अवसरों का सृजन होगा, आर्थिक विकास को गति मिलेगी और नागरिकों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार सुनिश्चित होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *