श्री विहार सरकंडा स्थित शिव वरदानी भवन ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा श्रीमद् भगवत गीता का सार खुशहाल जीवन का आधार का सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसका आज प्रथम दिवस बड़ी सफलता पूर्वक सम्पन हुआ। आज के सत्र में व्यक्ति का आचार विचार कैसा हो इसमे प्रकाश डाला गया । हम सब एक है और एक के है। आज के सत्र में कटनी से आई ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी भारती दीदी ने कहा। उन्होंने पांच पड़ावों की विशेषताओं का वर्णन करते हुए कहा कि ये विशेषता आज सभी मनुष्यों को आत्मसात करना चाहिए जिससे उनके जीवन मे सुख और शांति आएगी। उन्होंने आए हुए अतिथि गणों से निवेदन किया कि छोटे बच्चे जो समझने लायक है उन्हें भी गीता का ज्ञान का लाभ उठाना चाहिए और उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की गीता का तात्पर्य गीता सुनने से कोई भी व्यक्ति सन्यासी नहीं बनता अर्थात गीता सुनने से वह संस्कारी बनता है इसलिए सभी को अपने जीवन में उसके महत्व को जानना चाहिए और उसको अपने जीवन में धारण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत मे सभी ने आरती में भाग लिया और प्रसाद वितरित किया गया। सेवाकेंद्र संचालिका बी के रमा ने नगर वासियो से निशुल्क इस महोत्सव में सातो दिन आकर लाभ लेने का आग्रह किया। आरती कार्यक्रम में बिलासपुर के प्रतिष्ठित संस्थान आकाश स्टोर के संचालक श्री कैलाश अग्रवाल एवं अपैक्स बैंक के मैनेजर श्री आलोक यादव जी के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed