



प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश संरक्षक बने श्याम गुप्ता
रायगढ़ (छत्तीसगढ़)। समाजसेवा और पत्रकारिता जगत में विख्यात नाम श्याम कुमार गुप्ता को उनके अनुभव, कार्यशैली और पत्रकार कल्याण के प्रति समर्पण को देखते हुए प्रेस रिपोर्टर क्लब ने प्रदेश संरक्षक के रूप में मनोनीत किया है। इस निर्णय से पत्रकार साथियों में हर्ष का माहौल है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा कि “सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनुभवी पत्रकार श्याम गुप्ता जी के मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा मिलेगी। उनके अनुभव से प्रदेशभर के पत्रकार साथियों के हितों को मजबूती मिलेगी।” उन्होंने बताया कि श्याम गुप्ता न केवल एक सशक्त पत्रकार हैं, बल्कि मार्शल आर्ट्स, नागरिक सुरक्षा सेवा और सामाजिक उत्थान के कार्यों से भी गहराई से जुड़े हुए हैं।
इंडिया क्राइम न्यूज नेशन के डायरेक्टर के रूप में श्याम गुप्ता ने सदैव निष्पक्ष पत्रकारिता और समाजहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है। उनके नेतृत्व और अनुभव से पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा और संगठनात्मक एकता को नई ऊर्जा मिलेगी, ऐसा विश्वास सभी पदाधिकारियों ने व्यक्त किया है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी सहित सभी जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों ने श्याम गुप्ता को प्रदेश संरक्षक बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।




