

एकल विद्यालय आचार्य दीदियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला सुरक्षा को लेकर श्याम गुप्ता के सन्देश
निश्वार्थ भाव से एकल विद्यालय में समर्पण आचार्य दीदी व उनके माता पिता को प्रणाम करता हूँ…हिमांशु चौहान
रायगढ़ / घरघोड़ा एकल विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक शिक्षिका आचार्य व दीदियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम अवसर आयोजन को प्रोत्साहित करने जिले के विख्यात मार्शल आर्ट्स के महागुरु समाजसेवी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेन्शी श्याम गुप्ता राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान जहां एकल विद्यालय के संभाग के राजीव दुबे जी, अंचल समिति से धनराज शर्मा जी, सुरेश हलवाई, संच से अहमद अली जी, जयराज जी, और एकल विद्यालय अभियान के अंचल टोली से भईया ललित जी, भईया सुदामा जी,भईया मिल सिंह जी, भईया राम परेश जी दीदी किरण जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आचार्य भईया दीदियों को देश हित में समाज के बच्चों को शिक्षा संस्कार सनातन संस्कृति में अपनी योगदान देने के लिए मुख्य अतिथि रेन्शी श्याम गुप्ता ने तारीफ करते हुए महिला सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेंस उन्हें जानकारी सन्देश दिया वहीं हिमांशु चौहान ने एकल विद्यालय अभियान में समाजहित में बेहतरीन सेवा कार्य करने के लिए आचार्य दीदी भईया को उनके माता पिता को प्रणाम करते हुए कहा कि
धन्य है वो माता पिता जो आप लोगों को इतने नेक काम के लिए आशीर्वाद दिए हैं उनके आशीर्वाद के बगैर ये संभव नहीं है रेन्शी श्याम गुप्ता हिमांशु चौहान के निवेदन पर बच्चों को शिक्षा संस्कार से जोड़ने एकताल ग्राम पंचायत में एकल विद्यालय से जोड़ने के लिए संभाग के राजीव दुबे जी एवं संबंधित अधिकारियों से निवेदन किया गया जो जल्द एकताल ग्राम पंचायत में शुरु किये जाने की सहमति दी गई है प्रमुख अधिकारियों से बात करके जो छोटे छोटे बच्चों में संस्कारों की कमी को पूरा करेगा l

