
बिलासपुर जिले में अवैध कबाड़ के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सिरगिट्टी पुलिस ने तिफरा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 31 टन 600 किलो अवैध कबाड़ जब्त किया है। इस कबाड़ की अनुमानित कीमत 8 लाख 57 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान तीन वाहनों को पकड़ा। पहला वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 5860, जिसे मिर्जा नामक चालक चला रहा था, और दूसरा वाहन सीजी 11 एबी 0819, जिसका चालक भोला विश्वकर्मा था। दोनों वाहनों में कुल 20 टन 600 किलो कबाड़ लदा हुआ था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि यह कबाड़ इमरान कबाड़ी का है।

इसके अलावा, तीसरा वाहन क्रमांक सीजी 06 एम 0866 भी पकड़ा गया, जिसे नफीस अली चला रहा था। यह वाहन फिरोज कबाड़ी का बताया गया, जिसमें 11 टन कबाड़ लदा हुआ था। पुलिस ने तीनों वाहनों को जब्त कर लिया और इन पर कार्रवाई की। इस प्रकार, सिरगिट्टी पुलिस ने 3 वाहनों में लदे कुल 31 टन 600 किलो कबाड़ जब्त किया, जिसकी कुल कीमत 8 लाख 57 हजार रुपये आंकी गई है। फिलहाल, जप्त कबाड़ और आरोपियों के संबंध में गहन जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि अवैध कबाड़ के खिलाफ ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

