



ब्राह्मण समाज की बहनों ने की सुहागन पूजा
नवरात्रि के अवसर पर पंचमी तिथि को सभी ब्राह्मण समाज की बहनों ने मरिमाई स्थित बिलासपुर मंदिर में सुहागन पूजा की यह कार्यक्रम सुषमा पांडे के द्वारा रखा गया जिसमें राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ से मीनू दुबे, सुषमा पांडे , रश्मि शुक्ला ,ज्योति शुक्ला , एवं कृष्णा दुबे साथी ब्राह्मण समाज की विभिन्न संगठनों से महिलाएं शामिल हुई सुहागिन पूजा के बाद सभी ने देवी भजन एवं जस गीत का भी प्रोग्राम किया राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बहने इस नवरात्रि के पावन अवसर पर विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर निरंतर धार्मिक एवं सेवा के कार्य करते आ रहे हैं राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जी ने सभी बहनों को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी





