





राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की बहनों ने किए रतनपुर महामाया के दर्शन
अपने संगठन के साथ मिलकर रतनपुर स्थित महामाया मां के दर्शन के लिए राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी, राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे ,संभाग प्रभारी मीनू दुबे, कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा, पुष्पा शुक्ला, सीता तिवारी, किरण बाजपेई, रश्मि लता मिश्रा ममता द्विवेदी प्रीति दुबेआदि सभी बहनों ने रतनपुर मां महामाया के दर्शन एवं पूजन अर्चन में शामिल हुई नवरात्रि में ब्राह्मण समाज की बहनों ने महामाया परिसर मेंस्थित निशुल्क भोजनालय में अपनी उपस्थिति देकर अन्न दान में सहयोग करते हुए 1100 की राशि जमा की एवं साथ में आई सभी बहनों ने ने दान स्वरूप राशि देकर स्वयं भी वहां पर भोग प्रसाद ग्रहण किया प्रतिभा पांडे अर्चना तिवारी रश्मि लता मिश्रा मीनू दुबे संजना मिश्रा पुष्पा शुक्ला प्रीति दुबे सभी ने धनराशि में अपना सहयोग किया






