








ब्राह्मण समाज से राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुरकी बहनों ने की आंवला नवमी की पूजा अर्चना
ब्राह्मण समाज महिला संगठन की सभी बहनों ने मिलकर आंवला नवमी की पूजा अर्चना की कार्तिक के माह में कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी या अक्षय नवमी कहा जाता है राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला बिलासपुर की अध्यक्ष अर्चना तिवारी संभाग प्रभारी मीनू दुबे कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा ने आंवला नवमी पर्व की महत्ता को समझाया राष्ट्रीय प्रभारी प्रतिभा पांडे जो की कार्तिक माह के इस पावन अवसर पर वृंदावन 84 कोस की यात्रा पर गई हुई है उन्होंने इस अक्षय नवमी के पर्व पर सभी ब्राह्मण समाज की बहनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक भगवान विष्णु आंवाला के पेड़ के नीचे निवास करते हैं
आंवला नवमी पर आंवले के वृक्ष एवं भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्वहै विशेष रूप से यह पुत्र रत्न की प्राप्ति और अक्षय पुण्य का प्रतीक मानी जातीहै इस दिन महिलाएं आंवला वृक्ष की पूजा अर्चना कर अक्षय सुख सौभाग्य का वरदान भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से मांगती हैं कार्तिक माह में दीपदान का भी विशेष महत्व है तो आंवला नवमी पर दीपदान भी किया जाता है ब्राह्मण समाज की बहनों ने विभिन्न संगठनों के साथ में मिलकर पूजा अर्चना के पश्चात भोज का भी आयोजन रखा जिसमें सभी ने एक साथ मिलकर भोजन किया और उपस्थित सभी समुदाय के लोगों को भोग प्रसाद एवं सुहाग की सामग्री वितरित की अध्यक्ष अर्चना तिवारी कोषाध्यक्ष संजना मिश्रा संभाग प्रभारी मीनू दुबे अर्चना शुक्ला शानू चंचल कामिनी जय श्री रश्मि ज्योति मिश्रा संगीता तिवारी चंद्रकांत शर्मा पदमा शर्मा किरण शर्मा रंजना शुक्ला सरस्वती लक्ष्मी साधना दुबे, आदि सभी ब्राह्मण समाज की बहनों ने मिलकर आंवला नवमी की परंपरा को ध्यान में रखते हुए निरंतर 15 वर्षों से इस धार्मिक कार्य को करते आ रही हैं जिला बिलासपुर की सचिव शशि प्रभा पांडे ने परिवार के बीच में आंवला नवमी का त्यौहार मनाते हुए सभी को शुभकामनाएं दी पुष्पा शुक्ला रश्मि शुक्ला वृंदावन परिक्रमा 84 कोश तीर्थ यात्रा के साथ-साथ ब्राह्मण समाज की सभी बहनों को इस धार्मिक आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दें







