
राजधानी पटना में जंक्शन के ठीक सामने स्थित बहुमंजिले पाल होटल में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई… सुबह करीब साढ़े 10 बजे आग की सूचना सामने आयी और लगभग आधे घंटे के अंदर पूरी बिल्डिंग आग और धुएं से भर गई… होटल के बगल वाली बिल्डिंग में भी आग पहुंच गई और दोनों बिल्डिंग से सिर्फ आग और धुआं ही दिखा… इससे सटे पटना किराना को भी आग से खतरा है… अग्निशमन दस्ते का इंतजाम इस आग के सामने कमजोर साबित हो रहा है…. बिल्डिंग के सामने स्थित पुल पर भी भीषण जाम लग गया है और स्टेशन रोड भी पूरी तरह जाम है…. इधर, करीब डेढ घंटे में एक शख्स की लाश बाहर निकाली गई…इसके आधे घंटे बाद दो युवतियों की लाशें बाहर निकाली गई…फिलहाल आग केसे लगी ये सप्ष्ट नहीं हो पाया है…. समाचार लिखे जाने तक दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के काम में लगी हुई है