♦️ आम जगह पर तास के पत्तो से रूपयो के हार जीत का दांव लगाकर कट पत्ती नामक जुआ खेलते 06 जुआरी पकडे गये

जप्ती मशरूका
1 नगदी रकम 4760 रू
2 तास के 52 पत्ते

नाम जुआडियान

  1. राजा खाना पिता बाबू खान उम्र 33 साल निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर,
  2. नितेश सोनी पिता गंगा प्रसाद सोनी उम्र 35 साल निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर,
  3. ज्ञान शुक्ला पिता श्याम लाल शुक्ला उम्र 25 साल निवासी ज्ञानम पैलेस सरजू बगीचा थाना सि.ला. बिलासपुर,
  4. सचिन तिवारी पिता संतोष तिवारी उम्र 20 साल निवासी पटवारी बाडा मसानगंज थाना सि.ला. बिलासपुर,
  5. विक्की विश्व.कर्मा पिता कपिल विश्वतकर्मा उम्र 26 साल निवासी इमलीपारा थाना सि.ला. बिलासपुर, 06. नरेश कुमार केंवट पिता नरोत्तम केंवट उम्र 44 साल निवासी आवास पारा बटालियन रोड सकरी थाना सकरी बिलासपुर

जिले मे अवैध जुआ, सटटा के अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के संबंध मे विशेष अभियान चलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश हैं थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर असमाजिक तत्वो शराबियो पर कार्यवाही किया जा रहा हैं। मुखबीर सूचना मिली कुछ व्यक्ति इमलीपारा मेनरोड सडक किनारे रूपये पैसे का कट पत्ती नामक जुआ खेल की सूचना पर त्वरित थाना से टीम तैयार कर मौके पर रेड कार्यवाही किया जंहा कुछ व्यक्ति जुआ खेलते बैठते थे पुलिस को देखकर भागने का प्रयाश कर रहे थे मौके पर 06 जुआडियान मिले जिसके पास एवं फड कुल जुमला रकम 4760 रूपये व तास के 52 पत्ती जप्त किया गया, जुवाडियानों का कृत्य 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम का पाये जाने से जुआडियानो के विरूध्द कार्यवाही की गई है। पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की जाती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *