





वालेस स्नूकर कैफे में स्नूकर टूर्नामेंट हुआ संपन्न।
वालेस स्नूकर कैफे,राजीव प्लाजा में 3 सितंबर से स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर शहर के 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंकुर कश्यप, अजातशत्रु सिंह,शहजाद हुसैन और आरिफ मोहम्मद सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। 13 सितंबर को सेमीफाइनल मैच हुए जिसमे अंकुर कश्यप और अजातशत्रु सिंह ने फाइनल में जगह बनाई।
14 सितंबर रविवार को फाइनल मुकाबला बेस्ट ऑफ़ नाइन फॉर्मेट में खेला गया जिसमें अजातशत्रु सिंह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 5–4 से विजेता रहे, अंकुर कश्यप उपविजेता रहे।
संपूर्ण टूर्नामेंट बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराए गए ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के खेल का अनुभव ले सकें।
वालेस स्नूकर कैफे के संचालक शामुएल वालेस ने कहा कि इस स्नूकर टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर शहर में स्नूकर खेल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना, उनका मार्गदर्शन करना और जेंटलमैन गेम कहे जाने वाले इस खेल में बिलासपुर शहर को अलग मुकाम पर पहुंचाने का प्रयास है।




