

बिलासपुर थाना सिगिट्टी अंतर्गत ग्राम धूमा से कुछ ग्रामीण महिलाएं अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची।
जहां उन्होंने बताया कि उनकी जमीन जिस पर पिछले 100 सालों से वहा सब्जी बोने का और बेचने का काम कर रहे हैं। जिनके पास कोई आवास मकान नहीं है वह अपने ही भूमि पर झोपड़ी बनाकर रहते हैं। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके जात वाले एवं सतनामी समाज के व्यक्तियों द्वारा उनकी 100 साल पुरानी जमीन पर गाली गलौज कर कब्जा किया जा रहा है। और परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही बहू बेटियों के साथ बलात्कार की भी धमकी दी जा रही है। इसके साथ ही बुजुर्ग महिला जामबाई ने बताया कि हमारे ऊपर सामाजिक हरजाना लगा दिया गया है। और गांव की किसी भी व्यक्ति से हमारा संपर्क तोड़ने की बात कही गई है। अन्यथा उसे 50000 का जुर्माना देना पड़ेगा। जिस कारण समाज के व्यक्ति हमसे मुंह मोड़ रहे हैं। और कोई हमारा साथ नहीं दे रहा है हमारी निजी भूमि पर जैतखाम बनाकर हमें धमकाया जा रहा है। बुजुर्ग महिला ने निवेदन करते हुए कहा है कि इस विषय में जांच कर उचित कार्यवाही की जाए नहीं तो हमारी रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं होगा। इसके साथ ही नशे में अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया है। जिसको लेकर महिला ने कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है।

