डा सोमनाथ यादव का जन्म जूना बिलासपुर में 9 अप्रैल 1968 को एक सामान्य यादव परिवार में हुआ, 5 बहन,भाइयों में डा सोमनाथ यादव सबसे छोटे है। बीकॉम,एम ए हिंदी,समाजशास्त्र, पत्रकारिता में डिग्री प्राप्त कर डा सोमनाथ हिंदी साहित्य के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की यदुवंशियों की लोकगाथा,नृत्य लोरिक चंदा, बांस गीत गाथा और रावत नृत्य पर शोध कर पी एच डी की उपाधि इंद्रा कला संगीत विश्व विद्यालय खैरागढ़ से प्राप्त की है।
डा सोमनाथ यादव ने अभी तक हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में लगभग 18 किताब लिखे है जो प्रकाशित भी हुई है, जिसमें छत्तीसगढ़ी हिंदी शब्दकोश, छत्तीसगढ़ी दोहे, छत्तीसगढ़ की लोक कथाएं, बांस गीत गाथा, वीर लोरिक वीरांगना बिलासा जो कि सचित्र कॉमिक्स स्टोरी है के साथ बच्चों के लिए अनेक बाल कहानी संग्रह भी शामिल है के साथ अन्य किताबें प्रमुख है।
बाल स्वयंसेवक से आर आर एस से जुड़ाव। कक्षा 10 की से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े नगर अध्यक्ष, जिला संयोजक, विभाग प्रमुख, प्रदेश सहमंत्री (मध्य प्रदेश), 1990 में छत्तीसगढ़ के प्रथम प्रदेश मंत्री बने तत्पश्चात राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने, बस्तर और सरगुजा संभाग के संगठन मंत्री के रूप में भी कार्य करते हुए अपना अमूल्य समय दिए।
डा सोमनाथ यादव का परिवार संघ और बीजेपी परिवार है। चाचा स्वर्गीय मटरू लाल यादव जनसंघ और फिर बीजेपी से जूना बिलासपुर से पार्षद रहे, बड़े भाई श्री तेजनाथ यादव भी पार्षद रहे साथ ही भाजपा के विभिन्न पदों पर रहे।
डा सोमनाथ यादव को साहित्य, कला,समाज सेवा के क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड के साथ अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार,सम्मान मिल चुका है।
मात्र 16 वर्ष के उम्र से डा सोमनाथ यादव सामाजिक और छत्तीसगढ़ की संस्कृतियों के लिए विभिन्न माध्यम से कार्य कर रहे है। बिलासा कला मंच के संस्थापक है जिसमें वे साल भर साहित्य कला समाज सेवा के कार्य करते रहते है, अरपा नदी के संरक्षण संवर्धन हेतु विगत 19 वर्ष से जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं। डा सोमनाथ यादव कुछ वर्षों तक सक्रीय रूप से पत्रकारिता भी किए है जहां उनकी ईमानदार और निर्भीक पत्रकार के रूप में ख्याति रही है। सहज सरल डा सोमनाथ यादव अनुशासन और समय के बड़े पाबंद हैं। वर्तमान में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर हैं और बच्चों के लिए अनेक कार्य कर रहे है। वहीं सहकारिता क्षेत्र में कार्य करते हुए बिलासपुर नागरिक सहकारी बैंक का लगातार दो बार से निर्विरोध डायरेक्टर बन रहे है।
डा सोमनाथ यादव छत्तीसगढ़ शासन में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रहते हुए अनेक जन कार्य किए जिसमें जाति प्रमाण पत्र का सरलीकरण, जाति समूहों का जुड़ाव कार्यक्रम, अनेक विभागों व्याप्त पिछड़ा वर्ग के केस का निराकरण , उपजातियों के त्रुटियों में सुधार आदि कार्य प्रमुख है।
युवाओं को डा सोमनाथ यादव से बहुत कुछ सीखना चाहिए कि कैसे सहज सरल रहकर भी कठिन परिश्रम से कामयाब हुआ जा सकता है।
डा सोमनाथ यादव कहते है जहां संघर्ष है वहीं आगे बढ़ने की प्रेरणा है। हमेशा सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्यों में व्यस्त रहने वाले डा सोमनाथ यादव हर समय कुछ नया करने हेतु तत्पर रहते हैं। हर चैलेंज को सहजता से स्वीकार कर उसके मुकाम तक पहुंच कर ही दम लेते है डा सोमनाथ यादव।
ऐसे ऊर्जा से ओतप्रोत डा सोमनाथ यादव युवाओं को ही नहीं बल्कि सभी लोगों को प्रेरणा देते है कि जिंदगी में कैसे आगे बढ़े।