




भोंगापाल बुद्ध महोत्सव के संबंध में हुई विशेष चर्चा , शामिल हुए वरिष्ठ जन समाज को नई दिशा तक करने के लिए लिए गए सुझाव
बुधवार को मगरपारा रोड स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर ज्ञान केंद्र में सामाजिक जनों की एक आवश्यक बैठक बिलासपुर में आयोजित की गई। इस मौके पर डा भीमराव अंबेडकर ज्ञान केन्द्र में निःशुल्क कोचिंग सेंटर में लगाए गए डिजिटल पैनल एवं अत्याधुनिक पीटीजेड कैमरे के उद्घाटन भी किया गया।वही सामाजिक एवं संवैधानिक समस्याओं पर गहन चर्चा कर सभी वरिष्ठजनो के सुझाव आमंत्रित किए गए। बैठक में मुख्य अभ्यगत के रूप में संरक्षक महादेव कांवरे कमिश्नर रायपुर संभाग और नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल मौजूद रहे ।इस मौके पर
आने वाले समय में भोंगापाल बुद्ध महोत्सव के संबंध में भी विशेष चर्चा की गई। जिसमें इस महोत्सव को मनाने को लेकर रूपरेखा बनाने से साथ सुझाव मांगे गए।इसके अलावा बैठक में समाज की दशा एवं दिशा तय करने में समाज के सभी भजनों की अहम भूमिका है लिहाजा उनके भी विचार आमंत्रित कर समाज को और आगे कैसे बढ़ता है इस पर भी विचार विमर्श किया गया निश्चित तौर पर इस तरह के बैठक से न सिर्फ समाज से आगे बढ़ाने में मदद मिलती है बल्कि एक नई ऊर्जा भी उत्पन्न होती है जिससे समाज के लोगों को भी ऊर्जा का स्रोत उत्पन्न होता है। ऐसे में यह बैठक निश्चित तौर पर आगामी दिनों में समाज को एक नई दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।




