बिलासपुर में युवाओं की पहल से सजा खास गणेश पंडाल

युवाओं ने कलाकारी दिखाते हुए खुद बनाई मूर्ति

बिलासपुर शहर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हर क्षेत्र में आकर्षक पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजमान कराई गई हैं। इसी कड़ी में तोरवा पावर हाउस के पास स्थित जय श्री गणेश उत्सव समिति ने भी इस बार बेहद सुंदर और विशेष प्रतिमा की स्थापना की है, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

विओ-1 समिति के सदस्य अमन श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पिछले 6 वर्षों से गणेश प्रतिमा विराजमान की जा रही है। शुरुआती दौर में छोटे बच्चों के द्वारा छोटी प्रतिमाओं से शुरुआत की गई थी, लेकिन समय के साथ यह परंपरा और भव्य रूप ले चुकी है। हर साल समिति के सदस्य और स्थानीय लोग मिलकर पंडाल को खास स्वरूप प्रदान करते हैं।

अमन श्रीवास

विओ-2 इस बार की प्रतिमा की विशेषता यह है कि गणेश जी को कृष्ण स्वरूप में विराजमान कराया गया है। यह प्रतिमा किसी बड़े कारीगर ने नहीं बल्कि स्थानीय युवा कलाकार पीयूष सिंह राजपूत ने तैयार की है। खास बात यह है कि पीयूष ने मूर्तिकला की कोई औपचारिक शिक्षा नहीं ली, बल्कि खुद देखकर और अभ्यास कर इस कला को सीखा है। इस वर्ष उन्होंने पहली बार अपने ही पंडाल के लिए मूर्ति बनाकर सबका ध्यान खींचा है।

पीयूष सिंह राजपूत

विओ-3 युवाओं की यह पहल न केवल कला के प्रति उत्साह दर्शाती है बल्कि लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से जोड़ने का भी काम कर रही है। प्रतिमा देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और इसे खूब सराह रहे हैं। इसके साथ ही समिति के युवाओं ने धर्म जागरूकता को लेकर भी एक अनोखी पहल की है। पंडाल के बाहर एक स्लग लिखकर लोगों को यह संदेश दिया गया है कि दूसरों के धर्म की आलोचना करने के बजाय अपने धर्म को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में काम करना चाहिए। इस संदेश से लोगों को धर्म के सही अर्थ और महत्व को समझाने की कोशिश की गई है। जय श्री गणेश उत्सव समिति के युवाओं का यह प्रयास पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय लोग और श्रद्धालु इस भव्य आयोजन में शामिल होकर न केवल गणपति बप्पा का आशीर्वाद ले रहे हैं, बल्कि युवाओं की सोच और उनके संदेश को भी अपनाने की प्रेरणा पा रहे हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *