छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर

बिलासपुर में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रचार-प्रसार के लिए सूर्य रथ की शुरुआत
कलेक्टर बिलासपुर श्री संजय अग्रवाल एवं कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बष्ट ने सूर्य रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना l
बिलासपुर, 12 सितंबर 2025 – बिलासपुर जिले में आज ‘‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ के प्रचार-प्रसार के लिए ‘सूर्य रथ’ की शुरुआत की गई। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टरेट कार्यालय परिसर बिलासपुर से इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो लोगों को योजना के लाभों के बारे में जानकारी देगा और सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। कलेक्टर ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं को बिजली के बिल से राहत दिलाएगी। सूर्य रथ के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्रदान करने के साथ ही आवश्यकता पड़ने पर रजिस्ट्रेशन करने में सहयोग किया जाएगा। सीएसपीडीसीएल बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री ए. के. अम्बष्ट ने बताया कि सूचनात्मक सामाग्री एवं एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाएगा। सूर्यरथ उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट की जानकारी प्रदान करेगा।
उल्लेखनीय है कि सौर ऊर्जा को सुलभ बनाने और हरित ऊर्जा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की मंशा है कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल से राहत के लिए किसी शासकीय योजना पर आश्रित रहना न पड़े। वह स्वयं अपने छत पर रूफटाफ सोलर प्लांट लगाकर बिजली उत्पादन कर ऊर्जादाता बने। नेट मीटरिंग के माध्यम से वह बिजली बेच भी सकेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2027 तक देशभर में एक करोड़ रूफटाफ सोलर प्लांट लगाने का संकल्प रखा है। छत्तीसगढ़ में 2027 तक छह लाख घरो में सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य है। सोलर प्लांट लगाने के लिए राज्य सरकार ने उदारता दिखाते हुए उपभोक्ताओं के लिए भारी सब्सिडी की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने भी भारी अनुदान की घोषणा की है, जिसके तहत अब एक किलोवाट क्षमता के प्लांट लगाने पर 45 हजार रुपए की छूट मिलेगी। दो किलोवाट पर 90 हजार और तीन किलोवाट पर एक लाख आठ हजार रुपए की सब्सिडी मिलेगी। रजिस्ट्रेशन के बाद सोलर पैनल लगाने वाले तकनीकी अधिकारी उनके आवास पर जाकर ड्राइंग-डिजाइन और प्राक्कलन तैयार करेंगे और उपभोक्ता के घर पर रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना करेंगे l
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता श्री सुरेश जांगड़े,कार्यपालन अभियंता श्री बी. बी. नेताम, श्री मिलिंद पाण्डेय, श्री हेमंत चंद्रा सहायक अभियंता श्री डी. के. साहू, श्री जितेश दिव्य, श्री गिरीश श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *