पीएनबी, स्टेट बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक व बैंक ऑफ इंडिया के मध्य चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज प्रांगण में खेले गए प्रथम दो दिवसीय बैंकर्स प्रीमियर लीग का फायनल मैच आज पीएनबी व स्टेट बैंक के बीच खेला गया। स्टेट बैंक ने पहले बैटिंग कर 97 रन बनाये जनक पीछा करते पीएनबी थोड़े से चूक कर उपविजेता बनकर संतोष किया तथा भारतिय स्टेट बैंक को विजेता घोषित किया गया। पहले आयोजन को सफल बनाने हेतु पांचों बैंकों की टीम ने जी जान से मेहनत की।