




स्टेट बार काउंसिल चुनाव 2025: अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने दाखिल किया नामांकन
बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल सदस्य पद के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई है। मंगलवार को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने समर्थकों के साथ निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार वर्मा के समक्ष नामांकन दाखिल किया। अब तक प्रदेशभर से 88 अधिवक्ता नामांकन जमा कर चुके हैं, जबकि लगभग 130 फॉर्म की बिक्री हो चुकी है।
चुनाव पांच साल बाद हो रहे हैं, जिससे वकील समुदाय में खासा उत्साह है। हाई कोर्ट परिसर स्थित स्टेट बार काउंसिल कार्यालय में सुबह 10:30 से शाम 5 बजे तक नामांकन प्रक्रिया जारी है। अंतिम तारीख 14 अगस्त तय की गई है। स्टेट बार काउंसिल का चुनाव अधिवक्ताओं के पेशेवर और संगठनात्मक भविष्य के लिए अहम माना जाता है। इसके सदस्य न केवल वकालत पेशे के मानकों और अनुशासन की निगरानी करते हैं, बल्कि कानूनी शिक्षा, अधिवक्ता कल्याण और पेशेवर नीतियों पर भी महत्वपूर्ण फैसले लेते हैं। इस बार के चुनाव में प्रदेशभर के कई वरिष्ठ और युवा वकील अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, जिससे मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
30 सितंबर को होंगे मतदान
निर्वाचन कार्यक्रम के मुताबिक 16 से 23 अगस्त तक नामांकन की स्क्रूटनी होगी, 24 से 31 अगस्त के बीच नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। 1 सितंबर को अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी होगी, जबकि मतदान 30 सितंबर को होगा।




