मंगलवार को कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्र वार्ता को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार घटनाओं को रोकने में असफल साबित हुई है।लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। वही प्रदेश में सरकार नाम की चीज नहीं है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया की
पूरे प्रदेश में माता बहनें अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं
सरकार केवल अपनी वाहवाही में लगी हुई है।सरकार माता बहनों को सुरक्षा देने में नाकाम, विफल साबित हुई है।भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए प्रदेश अध्यक्षने कहा की छग में जब से डबल इंजन की सरकार आई है।तब से प्रदेश में लगातार घटनाएं घट रही हैं सरकार अंधेरगर्दी चौपट राजा की तरह है अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में लगी है
सरकार अपने बदनामी के डर से किसी पर भी एफआईआर कर रही है लिहाजा अब सरकार से लोगों का भरोसा उठ चुका है।

उन्होंने
स्वास्थ्य व्यवस्था और कोटा में मासूमों के मौत पर कहा की प्रदेश सहित बिलासपुर में स्वास्थ्य महकमा में ये पहली घटना नहीं है।पहले भी यहां नसबंदी,आंख फोड़वा, गर्भाशय जैसे कांड हुए अब नवजातों की मौत हुई है
सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है
नकली दवाइयां सप्लाई हो रही हैंउन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा पर तंज कसते हुए कहा की गृहमंत्री को मेकअप करने से फुर्सत नहीं है

पुलिस केवल वसूली मास्टर बनकर रह गई है।पुलिस थाने वसूली के थाने बन गए हैं पुलिस को एक ही निर्देश है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लाठी मारो।उन्होंने बलौदाबाजार की घटना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा की
सरकार और विपक्ष दोनों का नर्कों टेस्ट हो कांग्रेस के नेता घटना को लेकर नार्को टेस्ट के लिए तैयारहै
भाजपा सरकार के मंत्री नेता भी कराए अपना नार्को टेस्ट
बलौदाबाजार की घटना सरकार की एक सोची समझी साजिश है

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *