*“दौड़ेगा बस्तर – दौड़ेगा छत्तीसगढ़, हमर बस्तर – हमर संस्कृति”*
के नारे के साथ छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ, खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं बस्तर जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ मे पहली बार “राज्य स्तरीय बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन ” जगदलपुर (बस्तर) में 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा ।

बस्तर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन की घोषणा छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री जी एस बाम्बरा जी ने 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए किये।

इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते है । यह मैराथन दो आयु वर्ग में आयोजित होगा पहला 18 वर्ष से ऊपर (21 KM ) एवं दूसरा मास्टर वर्ग (10 KM) 35 वर्ष से ऊपर के लिए होगा (मास्टर और हाफ मैराथन किसी मे भी भाग ले सकते है ) । जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के वेबसाइट cgathletics.co.in पर किया जा रहा है । यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा जी एवं महासचिव श्री अमरनाथ सिंह के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन मे आयोजित होगा ।

• राज्यस्तरीय बस्तर हाफ मैराथन18 वर्ष से ऊपर के महिला/पुरुष खिलाड़ी के लिए 21 किलोमीटर की दूरी एवं मास्टर खिलाड़ी ( 35 वर्ष से अधिक के पुरुष ) के लिए 10 किलोमीटर होगा
यह यह बसर हाफ मैराथन एवं मास्टर मैराथन धरमपुर फुटबॉल ग्राउंड जगदलपुर (बस्तर) मे 2 अक्तूबर 2024 को सुबह 6 बजे से की होगी I
• बस्तर हाफ मैराथन केवल छत्तीसगढ़ के ही खिलाड़ियो के लिए होगा, अन्य राज्यो के खिलाड़ी इसमे भाग नहीं ले सकते है I

खिलाड़ियो को बिब नंबर आधार कार्ड या निवास प्रमाण पत्र को प्रमाणित करने के बाद ही दिया जाएगा I
• बस्तर हाफ मैराथन 18 वर्ष के अधिक के खिलाड़ी ही भाग ले सकते है I
• छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के वेब साइड पर ऑनलाइन एंट्री के माध्यम से खिलाड़ी इस आयोजन मे भाग ले सकते है पंजीयन की अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 12 बजे तक होगी I

• शुल्क 200 रु निर्धारित किया गया है जो ऑनलाइन पंजीयन के समय लिया जाएगा I

• इस मैराथन मे खिलाड़ियो को ऑनलाइन सर्टिफिकेट दिया जाएगा जो दिए हुवे ईमेल मे प्राप्त होगा I

• इस मैराथन मे खिलाड़ियो को अपना फोटो , आधार कार्ड / निवास प्रमाण पत्र की प्रति एवं मातापिता से सहमति पत्र अनिवार्य रूप से ऑनलाइन फॉर्म मे अपलोड करना एवं आयोजन के समय दिखाना होगा I
• खिलाड़ियो के रुकने एवं भोजन की व्यस्था आयोजको के द्वारा 01 अक्टूबर 2024 को रात से 02 अक्टूबर दोपहर तक दिया जाएगा I

• इस प्रतियोगिता मे विजेता खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी और सभी खिलाड़ियो को टी-शर्ट, ऑनलाइन सर्टिफिकेट, रुकने एवं खाने की व्यवस्था दिया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में मास्टर मैराथन में 35 वर्ष के ऊपर के पुरुष खिलाड़ी की भाग ले सकते हैं

इस प्रतियोगिता में कुल 560000 रू नगद पुरस्कार दिया जाएगा

इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि एव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक माननीय श्री किरण देव सिंह जी करेंगे वही अध्यक्षता माननीय श्री केदार कश्यप जी वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे

उपरोक्त राज्य स्तरीय ओपन बस्तर हाफ मैराथन 2024 का रोड मैप तैयार करने के लिए एक समिति गठित किया गया है जिसमे अजय मूर्ति, सुनील कुमार नायर, सुदर्शन कुमार सिंह, अनिल कुमार खोपरागड़े एव नबी मोहम्मद आदि मैं रोड मैप तैयार किया है जिसकी जानकारी जल्दी उपलब्ध होगा

यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *