*“दौड़ेगा बस्तर – दौड़ेगा छत्तीसगढ़, हमर बस्तर – हमर संस्कृति”*के नारे के साथ छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ मे पहली बार “राज्य स्तरीय ओपन बस्तर हाफ मैराथन” जगदलपुर (बस्तर) में 2 अक्टूबर 2024 को आयोजित किया जाएगा । इस मैराथन में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग ले सकते है । यह मैराथन दो आयु वर्ग में आयोजित होगा पहला 18 वर्ष से ऊपर (21 KM ) एवं दूसरा मास्टर वर्ग (10 KM) 35 वर्ष से ऊपर के लिए होगा (मास्टर और हाफ मैराथन किसी मे भी भाग ले सकते है ) । जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट cgathletics.co.in पर जल्द ही शुरू किया जाएगा ।
25 अगस्त 2024 की छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ की कार्यकरणी सदस्यो का विशेष बैठक छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा जी के दिशानिर्देश मे इस बस्तर हाफ मैराथन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था ।
उपरोक्त राज्य स्तरीय ओपन बस्तर हाफ मैराथन 2024 का रोड मैप तैयार करने के लिए एक समिति गठित किया गया है जिसमे श्री अरुण कुमार पाल, श्री सुनील नायर, श्री सुदर्शन सिंह एवं श्री अनिल खोपरगड़े आदि सदस्य होंगे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।