


राज्यस्तरीय ताइक्वांडो, कराते, शतरंज, योगासान, स्केटिंग प्रतियोगिता आज से l
उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन l
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स प्रमोशन संघठन भारत, स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गनाइजेसन व स्टेयर्स फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा खेलों क़ो बढ़ावा देने एक भारत एक लक्ष्य फिट इंडिया अभियान के तहत राज्यस्तरीय ताइक्वांडो, कराते, शतरंज, योगासन, स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 22 मार्च क़ो शायः 4 बजे अग्रवाल पब्लिक स्कूल नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित होंगी, छत्तीसगढ़ स्टेयर्स चीफ हेड मुकेश पुरी गोस्वामी नें बताया की प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन करेंगे, कार्यक्रम की अध्ययता श्री खुसवंत गुरु विधायक आरंग, वाईस उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति आयोग, विशिष्ट अतिथि तनूजा सलाम, संचालक खेल युवा कल्याण रायपुर, श्री महादेव कावरे संभगयुक्त रायपुर संभाग, अमरेश मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, डॉ गौरव सिंह कलेक्टर रायपुर, डॉ लाल उमेंद सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर, अमन कुमार आई पी एस, कीर्तन राठौर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर होंगे l, प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से 1200 महिला पुरुष, स्कूल के बालक बालिका 60 रेफरी /निर्णायक भाग लेगे l प्रतियोगिता में विद्यालीन महाविद्यायलीन स्कूल, ओर ओपन महिला पुरुष वर्ग में अंडर 12,14,14,19, जूनियर व सीनियर वर्ग में आयोजित होंगी, प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली में 25 से 29 अप्रैल तक आयोजित है उसमें छत्तीसगढ़ टीम भाग लेंगी, भारत सरकार युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है l विजयी खिलाड़ियों क़ो मैडल ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जावेगा l


