एथलेटिक फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा चौथी राष्ट्रीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 सितंबर तक कोलकाता पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा इस प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2024 सुबह 7:00 से बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर में अंडर 23 महिला पुरुष एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए ट्रायल रखा गया है इनमें से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे
इस ट्रायल में 1 अक्टूबर 2001 से 30 सितंबर 2008 के बीच के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के वेबसाइट में ऑनलाइन पंजीयन करके भाग ले सकते हैं जिसकी अंतिम तिथि 6 सितंबर 2024 होगी l
इस ट्रायल में पुरुष महिला वर्ग के खिलाड़ियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर ,800 मीटर ,1500 मीटर ,5000 मीटर, 10000 मी, 3000 मी स्ट्रिपल चेंज ,110 मी हर्डल्स पुरुष वर्ग, के लिए 100 मी हर्डल्स महिला वर्ग के लिए, 400 मी हर्डल्स, हाई जंप, पोलवट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप ,शॉट पुट ,डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो ,जैवलिन थ्रो ,डेकाथलन एवं 20 किलोमीटर पैदल चाल के इवेंट होंगे
यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी
