राष्ट्रीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के द्वारा दिनांक 8 सितंबर 2024 सुबह 7:00 से स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा, रायपुर में अंडर – 23 महिला / पुरुष एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए ट्रायल रखा गया है । इस चयन प्रक्रिया मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के चयन समिति द्वारा एथलेटिक्स फ़ैडरेशन ऑफ इंडिया के स्टैंडर्ड के आधार पर चयन किया जाएगा । वही एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा चौथी राष्ट्रीय ओपन अंडर 23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 से 30 सितंबर 2024 तक कोलकाता पश्चिम बंगाल में आयोजित किया जाएगा ।
इस ट्रायल में U-23 पुरुष/महिला वर्ग (1 अक्टूबर 2001 से 30 सितंबर 2007 के बीच) के खिलाड़ियों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर ,800 मीटर ,1500 मीटर ,5000 मीटर, 10000 मी, 3000 मी स्ट्रिपल चेंज ,110 मी हर्डल्स पुरुष वर्ग, के लिए 100 मी हर्डल्स महिला वर्ग के लिए, 400 मी हर्डल्स, हाई जंप, पोलवट, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो, जैवलिन थ्रो, डेकाथलन एवं 20 किलोमीटर पैदल चाल के इवेंट होंगे ।
इस ट्रायल में 1 अक्टूबर 2001 से 30 सितंबर 2007 के बीच के खिलाड़ी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के वेबसाइट cgathletics.co.in में ऑनलाइन पंजीयन करके भाग ले सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 6 सितंबर 2024 होगी l
उपयुक्त चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा जी के मार्गदर्शन मे आयोजित होगा एवं जिसके मुख्य आयोजन सचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष श्री जगपाल सिंह धालीवाल, आयोजन सचिव वरि. संयुक्त सचिव श्री रवि शंकर धनगर, सहा. आयोजन सचिव श्री दिनेश कुमार तांडी एवं के॰ श्रीनु होंगे । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *