
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 22 अगस्त को दोपहर 12.00 बजे ईडी आफिस के सामने पचपेड़ी नाका रायपुर में प्रदेशस्तरीय विरोध व धरना/प्रदर्शन किया जाएगा,
गत दिनों हिंडनबर्ग ने सेबी के अध्यक्ष श्रीमती बूच के महाघोटाला का पर्दाफाश किया है ,जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार में नए नए घोटाले उजागर हो रहे है पर मोदी सरकार एक्शन लेने के बजाए उन्हें संरक्षण दे रही है ,इसके पूर्व में भी हिंडनबर्ग ने शेल कम्पनियो के नाम पर बड़ा घोटाला को उजागर किया था ,जिसमे देश के एक बड़े उद्योगपति का नाम था,

जिसकी जांच सेबी को करना था पर सेबी ने उद्योगपति को क्लीन चिट देकर घोटाला को छुपाया था ,हिंडन बर्ग ने एक फिर नए घोटाला को सामने लाया है ,जिसमे सेबी के अध्यक्ष माधुवी पूरी बूच के पति धवल बूच की कम्पनी और उद्योगपति के साथ व्यवसायिक सम्बन्ध है , जिसपर मोदी सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही है ,जिसके विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है ।
