भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ का प्रदेश कार्यसमिति बैठक बिलासपुर में संपन्न
छत्तीसगढ़ में औद्योगिक ट्रिव्यूनल एवं ठेका श्रमिकों के नियमित करने सहित अन्य प्रस्ताव पारित किया गया
कार्यक्रम स्थल पर किया गया वृक्षारोपण
भारतीय मजदूर संघ (छ.ग.) का दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक बिलासपुर के वन चेतना केंद्र संकरी में दिनांक 02 एवं 03 अगस्त को संपन्न हुआ। इस बैठक में भारतीय मजदूर यही मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री माननीय भी सुरेन्द्रन जी मुख्य अतिथि , श्री राधेश्याम जायसवाल जी अखिल भारतीय मंत्री एवं बिजली उद्योग प्रभारी श्री राधेश्याम जायसवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री सुनील किरवई जी, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंहदेव, महामंत्री श्री दिनेश कुमार पाण्डेय कार्यकारी अध्यक्ष श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर, अखिल भारतीय पर्यावरण प्रभारी श्री लक्ष्मण चंद्रा सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, विभाग प्रमुख, जिला मंत्री और संबद्ध यूनियन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शोभा सिंहदेव एवं संचालन प्रदेश महामंत्री श्री दिनेश कुमार पाण्डेय जी ने किया। जिसमें पिछले छः महीने में संगठन के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी कार्यक्रम तय किया गया। कार्यसमिति में प्रदेश महामंत्री ने आठ नए यूनियनों को प्रदेश में भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्रदान करने का प्रस्ताव पेश किया जिसको प्रदेश कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से पास किया। साथ ही छत्तीसगढ़ में औद्योगिक ट्रिव्यूनल स्थापित करने, ठेका श्रमिकों के नियमितीकरण के लिए नीति बनाने सहित गिग वर्करों के लिए बोर्ड का गठन करने का प्रस्ताव पास किया है। कार्यक्रम स्थल वन चेतना भवन परिसर में पदाधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया।पर्यावरण मंच के अखिल भारतीय प्रभारी श्री लक्ष्मण चंद्रा जी ने आगामी 28 अगस्त पर्यावरण दिवस के पूर्व तैयारियों एवं वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने जिला बिलासपुर के जिला मंत्री श्री संजय तिवारी,जिले के कार्यवाहक अध्यक्ष जय प्रकाश दुबे , स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेश तिवारी जिला अध्यक्ष श्री नन्द कुमार कुशवाहा, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बिलासपुर विभाग प्रमुख श्री शंखध्वनि सिंह बनाफर , प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा साहू,रामअवतार श्रीवास, रितेश श्रीवास , दिनेश पटेल, दुर्गेश साहू, विशाल गुप्ता,राज्य कर्मचारी संघ के श्री आर के श्रीवास्तव, खदान मजदूर संघ से पृथ्वी सहगल, बिजली कर्मचारी संघ के श्री संतोष शर्मा, मनीष क्षत्री,कांशीराम गढ़े, चेतनानंद दूबे,रेल मजदूर संघ के महामंत्री श्री संतोष पटेल, मंडल अध्यक्ष श्री राकेश साहू एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अंतिम सत्र में जिला के पूर्व पदाधिकारियों और विविध संगठनों के प्रबुद्ध जनों को सम्मानित किया गया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed