
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ शैलेंद्र कुमार दुबे के मनमाने रवैये के खिलाफ छात्रों ने उच्च शिक्षा सचिव, छत्तीगढ़ शासन को पत्र लिख कार्यवाही करने की मांग की,ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षकों की कमी होने के कारण पढ़ाई ना होने गेस्ट फैकल्टी की भर्ती करने हेतु लगातार अपील कर रहे है, परंतु प्रभारी कुलसचिव दुबे द्वारा छात्र छात्राओं से मिलने से मना कर देने, शिक्षकों की कमी पर कोर्सेज ही बंद कर देने की बात एवं मांग करने जाने पर FIR करने की धमकी देने से यह मामला तुल पकड़ता जा रहा है साथ ही वे मांग कर रहे है कि छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों हेतु सुव्यवस्थित पार्किंग की सुविधा हो जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाएं रुके, विश्वविद्यालय के सड़क ज्ञान पथ में जहां कुलपति वाजपेई की लिखी पंक्तियां होर्डिंग्स में अंकित की गई है यह व्यक्तिगत प्रचार हटे और उसमें यूटीडी के डिपार्टमेंट की उपलब्धियां और उत्कृष्टताएं अंकित हो, विश्वविद्यालय के संसाधनों का दुरुपयोग बंद किया जाए जिससे जबरदस्ती के कार्य करवा कर राशि का दोहन किया जा रहा है,

नियमित कुलसचिव की भर्ती हो,अपात्र प्रभारी कुलसचिव होने के कारण विश्वविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में लगाम नहीं है चहेतो को टेंडर देकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, बिना वित्त विभाग की अनुमति लिए नियम के विरुद्ध नए वाहनों की खरीदी करना, लैब सेटअप करके उसका उपयोग न होना, विद्या परिषद, कार्य परिषद की बैठक नियमानुसार ना होना, बिना टेंडर के विश्वविद्यालय परिसर में कैंटीन चलाना, सब अव्यवस्था होना साफ दर्शाता है इसलिए छात्रगण समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य उच्च शिक्षा सचिव के नाम क्षेत्रीय संचालक उच्च शिक्षा विभाग डॉ प्रवीण पांडेय को ज्ञापन सौंप कार्यवाही करने की मांग की, इस दौरान प्रमुख रूप से आकाश शुक्ला, सूरज सिंह राजपूत, नीरज यादव, स्वप्निल, आशु, योगेंद्र के साथ विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल रहे।