गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों ने मारी बाजी विश्वविद्यालय स्तर की प्रतियोगिता में 54 विश्वविद्यालयों ने लिया भाग बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित तीन दिवसीय इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी नेशनल लीग प्रतियोगिता में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक हुआ, जिसमें देशभर के 54 से अधिक विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न समितियों जैसे लोकसभा, विधानसभा, अंतरराष्ट्रीय प्रेस और युवा संसद के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र अर्पित उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा समिति में प्रथम स्थान सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि का पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं ओवैस फारिदी ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस में प्रथम स्थान, और विशाल आनंद ने लोकसभा समिति में तृतीय स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। इसके साथ ही विधि विभाग के छात्र हर्ष सिंह की कप्तानी में क्रिकेट टीम ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के 11 वर्षों के इतिहास में पहली बार हासिल की गई है। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के अध्यक्ष, तथा श्री अरुण देव गौतम, डीजीपी छत्तीसगढ़ उपस्थित रहे। विजेताओं को सम्मान उनके करकमलों से प्राप्त हुआ। विजेताओं के विश्वविद्यालय लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा— > “हमारे विद्यार्थियों ने न केवल विश्वविद्यालय, बल्कि पूरे प्रदेश जीका नाम गौरवान्वित किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।” इस मौके पर प्रो. सुधांशु रंजन महापात्र, डॉ.

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed