


दहलीज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 1 माह के समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का सफल समापन
बिलासपुर। दहलीज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित समर इंटर्नशिप प्रोग्राम का समापन समारोह आज सेन्ट्रल लाइब्रेरी स्थित इंक्यूबेशन सेंटर में संपन्न हुआ।
फाउंडेशन द्वारा एक महीने का प्रोग्राम सरकारी स्कूलों के लिए आयोजित किया गया था। करीब बीस इंटर्न्स शहर के अलग अलग सरकारी स्कूलों में हर हफ़्ते में तीन दिन और नौ सैशन लिए, जिनके माध्यम से पढ़ाई को आसान बनाने के लिए बच्चों को पढ़ाने का प्रयास के लिए। जिसमें एक्टिविटी जैसे साइंस, मैथ्स, गेम्स , स्टोरीटेलिंग, जागरूकता कार्यक्रमों आदि जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया ।
आज समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्रीमती सुनीता ध्रुव, तारबहार मिडिल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती चित्रलेखा तिवारी, तारबहार प्राइमरी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती पूजा तिवारी, बेहतराई मिडिल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती अनीता लक्ष्मे, इंक्यूबेशन सेंटर के प्रभारी डॉ. धनंजय पांडेय एवं श्रीनिवास सर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष इंटर्नशिप के पूरे सफर को पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने सराहा और इंटर्न्स की मेहनत की प्रशंसा की। साथ ही बीईओ मैडम ने पूरे शिक्षा विभाग की ओर से धन्यवाद अर्पण किया है।
दहलीज़ फाउंडेशन का यह समर इंटर्नशिप प्रोग्राम 19 जून से 25 जुलाई 2025 तक चला। यह इंटर्नशिप कॉलेज के छात्रों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें उन्हें तीन शासकीय विद्यालयों जिनमें तारबहार मिडिल स्कूल, तारबहार प्राइमरी स्कूल और बेहतराई मिडिल स्कूल में शिक्षण कार्य हेतु असाइन किया गया। सप्ताह में तीन दिन इंटर्न्स स्कूल जाकर बच्चों के लिए रचनात्मक, इनोवेटिव और शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन करते रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सोनल मैडम द्वारा इंटर्न्स के लिए साइकोलॉजी पर विशेष सत्र लिया गया, जिससे इंटर्न्स ने स्कूल विज़िट के दौरान बच्चों के साथ व्यवहार करते समय काफी कुछ सीखा और लागू किया।
समापन अवसर पर संस्था की संस्थापक हीना खान ने सभी अतिथियों, सदस्यों, स्कूलों की प्रधान अध्यापिकाओं समेत इंटर्न्स का आभार व्यक्त किया। संस्था की ऑपरेशंस हेड शिवांगी सिंह यादव ने भी सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया।
इस अवसर पर दहलीज़ फाउंडेशन के सदस्य एवं इंटर्नशिप मेंटर स्पर्श तिवारी, तिलकराज देवांगन, पूजा कौशिक, शशांक देवांगन, जतिन सिंह सहित सभी इंटर्न्स उपस्थित रहे।


