“सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं “कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान” 29 दिसंबर को बिलासपुर से”

“नेहरू चौक से पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला एवं महापौर रामशरण यादव हरी झंडी दिखाकर करेंगे भ्रमण दलों को रवाना”

“बिलासपुर एवं मुंगेली जिलों के 200 से अधिक गांवों में तेइस मार्गों पर होगा महा भ्रमण अभियान”

जांजगीर-चांपा :- “सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2024-25” के सफल आयोजन के लिए 29 दिसंबर 2024 को बिलासपुर से “सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान” का आयोजन 200 से अधिक गांवों में संपन्न किया जाना है। “सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाभियान” का तृतीय चरण बिलासपुर और मुंगेली जिले के तेइस मार्गों पर होगा‌ जिसका शुभारंभ बिलासपुर के हृदय स्थल “नेहरू चौक” से प्रात: 09 बजे पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, विधायक सुशांत शुक्ला एवं महापौर रामशरण यादव एवं सूर्यांश के संरक्षक गण “सूर्यांश ध्वज” के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के अंतर्गत बिलासपुर एवं मुंगेली जिले के बारह मार्गों पर 29 दिसंबर को ग्रामीण महाभ्रमण अभियान का शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे से होगा। भ्रमण दल निर्धारित मार्गों पर बच्चो युवाओं, माता-पिता, पालकों एवं अभिभावकों को कैरियर मार्गदर्शन के साथ प्रस्तावित “अंतर्राष्ट्रीय विराट सूर्यांश शिक्षा महामहोत्सव फरवरी 2025 में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के लिए पंजीकरण एवं मार्गदर्शन करेंगे। ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के अंतर्गत सीपत परिक्षेत्र के ग्यारह मार्गो में भ्रमण किया जाएगा जिसमें मार्ग एक में कुकदा से परसाही कुकदा मड़ई परिक्षेत्र, मार्ग क्रमांक दो जांजी से कौड़िया सीपत परिक्षेत्र, मार्ग तीन पंधी चारपारा से मधुवा गतौरा परिक्षेत्र, मार्ग चार खैरा से वेद परसदा गतौरा परिक्षेत्र, मार्ग पांच मटियारी से मोहरा सेलर परिक्षेत्र, मार्ग छह भाड़ी से बेलतरा, मार्ग सात सेलर से गढ़वल टेकर परिक्षेत्र, मार्ग आठ नवागांव से नवागांव (गिरजाबंद) सेमरताल परिक्षेत्र, मार्ग नौ खमतराई से सेमरी, मार्ग दस बिरकोना से भरारी सेमरताल परिक्षेत्र एवं मार्ग क्रमांक ग्यारह बहतराई से हरदीडीह बिरकोना परिक्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इसी तरह रतनपुर परिक्षेत्र के पांच मार्गों में भ्रमण किया जाएगा जिसमें मार्ग बारह में चोराहा देवरी से नवापारा सिंघरी परिक्षेत्र, मार्ग तेरह सिलदहा से भरवीडीह, मार्ग चौदह खूंटापारा से रानी बछाली, मार्ग पंद्रह घुनघट्टीपारा से धावा सेमरा चपोरा परिक्षेत्र और मार्ग सोलह दैजा से देवतरी दैजा बीजा परिक्षेत्र का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही छतौना परिक्षेत्र के सात मार्गों का भ्रमण किया जाएगा जिसके अंतर्गत मार्ग सत्रह में चोरभठ्ठी से नरोतीकापा गनियारी परिक्षेत्र, मार्ग अठ्ठारह में भरनी से करहीपारा भरनी परिक्षेत्र, मार्ग उन्नीस बोदरी से चिरचिदा बेलमुंडी परिक्षेत्र, मार्ग बीस हापा से घुरु छतौना परिक्षेत्र, मार्ग इक्कीस काठाकोनी से तखतपुर खम्हरिया परिक्षेत्र, मार्ग बाइस तेलसरा से धमनी सेंवार परिक्षेत्र और मार्ग तेईस परसदा से लाल खदान गनियारी परिक्षेत्र के ग्रामों का भ्रमण करेंगे। सूर्यांश ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रो. गोवर्धन सूर्यवंशी ने बताया कि भ्रमण दल ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत नेहरू चौक बिलासपुर से तेईस मार्गों में बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के ग्रामों के लिए प्रस्थान करेंगे। भ्रमण दल को "सूर्यांश ध्वज" के साथ हरी झंडी दिखाने के लिए सूर्यवंशी समाज के अध्यक्ष नंद किशोर डहरिया, महासचिव मनीष सेंगर, उपाध्यक्ष रहस लाल रात्रे, कोषाध्यक्ष मनोज खरे, पूर्व महा सचिव साखन दर्वे, सेवा निवृत्त सचिव एस.एल. रात्रे, आर.एल, सूर्यवंशी, बी.पी. खरसन, झगरराम सूर्यवंशी, राजू सूर्यवंशी, अशोक सूर्यवंशी, नंदनी दर्वे (पार्षद) एल्डरमैन काशी रात्रे के साथ विभिन्न सर्किल के अध्यक्षों, अन्य पदाधिकारियों सहित "अखिल भारतीय सूर्यांश शिक्षा उत्थान समिति" के वरिष्ठ संरक्षक एवं समाज के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो कि फरवरी 2025 में प्रस्तावित "सूर्यांश शिक्षा महा महोत्सव 2024-25" की तैयारी के लिए बिलासपुर एवं मुंगेली क्षेत्र में ग्रामीण महाभ्रमण अभियान का यह तीसरा चरण है। प्रथम चरण में 08 दिसंबर को रायगढ़ जिले का, द्वितीय चरण में 15 दिसंबर को कोरबा, जांजगीर एवं सक्ती जिले के 200 से अधिक ग्रामों में ग्रामीण एहसास एवं कैरियर मार्गदर्शन महाअभियान किया गया था। अभी तृतीय चरण के अंतर्गत बिलासपुर एवं मुंगेली जिला के 200 से अधिक ग्रामों का भ्रमण किया जा रहा है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *