
सूर्यवंशी समाज जिला बिलासपुर के महासम्मेलन में आमंत्रण के बाद प्रथम दिन सूर्यवंशी समाज के सभी पदाधिकारियों जिला बिलासपुर के अध्यक्ष नंदकुमार डहरिया, महासचिव मनीष सेंगर, उपाध्यक्ष रहसलाल गढ़ेवाल, कोसाअध्यक्ष मनोज खरे, बिलासपुर शहर इकाई के अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ खरे के साथ नगर पालिक निगम बिलासपुर के पूर्व पार्षद एल्डरमैन काशीरात्रे भी हूए शामिल एवं सूर्यवंशी समाज के सभी सर्किल इकाई के पदाधिकारियों ने सूर्यवंशी समाज के इस महासम्मेलन में सामिल हूए सभी वक्ताओं ने समाज को एक जुट रखने एवं सूर्यवंशी समाज के हितों के लिए 12 बिंदुओं पर चर्चा कर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी को यादकरके सूर्यवंशी समाज को नई दिशा देने की बात करते हुए कुरीतिओं को दूर करके समाज को नई दिशा की ओर अग्रसर करने की बात कहीं,
जिसमे शराब बंदी मुख्य था जिसे बंद करने के लिए पूरा सूर्यवंशी समाज एकजुट होकर आवाज उठाई, शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य बिंदु में से एक था जिससे कोई भी परिवार शिक्षा से वंचित न हो सके, कफन के बदले पीड़ित परिवार को स्वेक्षा अनुदान देने की बात करते हुए, बच्चियों महिलाओं की सुरक्षा करने एवं पारिवारिक कलह को दूर कर समाज को एक नई दिशा देने की बात करते हुए नई रूप रेखा बनाई गई,
इस कड़कड़ाती ठंड में भी सूर्यवंशी समाज के लोग इस महासम्मेलन में आधीरात तक बैठकर समाज के नियमों के बारे जाना और समझा, पदाधिकारिओं के साथ साथ समाज के लोगों ने भी समाज हित में अपनी बात रखी बहुत ही उत्साह के साथ सूर्यवंशी समाज के लोगों ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज के नियमों को प्रतिज्ञा बध होकर सम्मान से नियमों का पालन करने की शपथ ली!
सूर्यवंशी समाज जिंदाबाद के नारे लगाते हुए समाज के लोगों ने प्रथम दिन संविधान के बारे में जाना और समझा!
पूर्व पार्षद, एल्डरमैन ने काशीरात्रे ने भी समाज नियमों को पालन करने की बात कही!

