तृतीय राज्य स्तरीय भाला फेक दिवस 2024 का आयोजन “National Javelin Throw Day” के अवसर मे 07 अगस्त 2024 को बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर मे छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री जी॰ एस॰ बाम्बरा जी के मार्गदर्शन मे किया जाएगा । जिसके मुख्य आयोजन सचिव छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष श्री सुशील मिश्रा, आयोजन सचिव गुरमीत सिंह अटवाल, सहायक आयोजन सचिव के॰ श्रीनु एवं दीपक कुमार साहू होगे । उपरोक्त प्रतियोगिता U-14, U-16, U-18, U-20, U-23 (बालक/बालिका) और महिला एवं पुरुष आदि आयु वर्ग मे आयोजित होगा जिसमे छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे । प्रतियोगिता AFI के दिशानिर्देश मे होगा ।

इसके लिए रेजिस्ट्रेशन छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के वैबसाइट cgathletics.co.in मे ऑनलाइन प्रारूप मे लिया जा रहा है । अतः आप अपने जिला इकाई के खिलाड़ियों को तृतीय राज्य स्तरीय भाला फेक प्रतियोगिता 2024 मे भाग लेने हेतु अवगत कराये । यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक संघ के संयुक्त सचिव एवं प्रवक्ता हेमंत सिंह परिहार ने दी

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *