
स्वीप अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम,सावन म्यूजिकल बैंड की होगी विशेष प्रस्तुति
मतदान के लिए किया जाएगा प्रेरित,दिलाई जाएगी शपथ
बिलासपुर-आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा चलाएं जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के तहत जिला प्रशासन के तत्वाधान में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्वीप म्यूजिक फेस्ट एक शाम लोकतंत्र के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 3 मई शुक्रवार को शाम 7 बजे से गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस म्यूजिकल शो में प्रस्तुति देने विशेष रुप से रायपुर से सावन म्यूजिकल बैंड बिलासपुर पहुंच रहे हैं। जो अपने अनोखे अंदाज में परफार्म कर मनोरंजन के जरिए छात्रों एवं युवाओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करेंगे। बड़ी संख्या में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते है इसके अलावा शहर के साथ-साथ ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित करने विशेष रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।