ताइक्वांडो प्रतियोगिता 20 वी छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य की 500 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल आगामी प्रतियोगिता के लिए भी होगा चयन

छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के तत्वाधान में 20 वी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम, स्वर्गीय बी आर यादव राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में 7 से 9 जून तक किया जा रहा है । शनिवार को उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल उपस्थित रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम बिलासपुर के महापौर श्रीमती पूजा विधानी मौजूद रही। प्रतियोगिता मे 22 जिलों से 560 खिलाड़ियों एवं अधिकारीगण शामिल हुए हे।प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु किया जायेगा, प्रतियोगिता के सभी मैच इलेक्ट्रोनिक्स सेंसर सिस्टम से होगी। प्रतियोगिता चार आयु वर्ग सब जूनियर, कैडेट, जूनियर बालक/ बालिका एवं सीनियर महिला /पुरुष पर आधारित हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और इसे खेल भावना के दृष्टिकोण से खेलने की आवश्यकता है क्योंकि यही खेल आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी पहचान दिलाएगा ।लिहाजा यह प्रतियोगिता निश्चित तौर पर खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगा

अमर अग्रवाल
विधायक बिलासपुर

रामपुरी गोस्वामी
महासचिव

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *